chemistry-12th chapter-3 विद्युत रसायन

 

chemistry-12th chapter-3 विद्युत रसायन

Download App   Click

विद्युत रसायन

फैराडे का विद्धुत विच्छेदन का द्वितीय नियम संबंधित है
(a) धनायन के परमाणु संख्या के
(b)ऋणायन के परमाणु संख्या के
(c) विद्धुत अपघटय के समतुल्य भार के
(d)धनायन वेग से
Ans-(c)

निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है
(a) लेकलांशे सेल
(b)लेड स्टोरेज बैटरी
(c)सांद्रण सेल
(d)इनमें से सभी
Ans-(b)

द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्धुत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है
(a) क्लोरीन
(b)सोडियम
(c)सोडियम अमलगम
(d)हाइड्रोजन
Ans-(b)

विद्धुत अपघटय के विलयन में मोलर चालकता में तनुकरण द्वारा वृद्धि का कारण है
(a) आयनिक आकर्षण में वृद्धि
(b),आण्विक आकर्षण में वृद्धि
(c)विधुत अपघटय के संगुणन की मात्रा में वृद्धि
(d) इनमें से सभी
Ans-(d)

जब एक एम्पियर की धारा एक सेकंड तक किसी चालक में बहती है ,तो विधुत की इस मात्रा को जाना जाता है
(a) फैराडे से
(b)कुलाम से
(c)ओम से
(d)EMF से
Ans-(b)

इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है
(a)4.8x10-10 कुलाम
(b)1.6x10-19 कुलाम
(c)4.8x10-10a.m.u.
(d)1.5x10-11a.m.u.
Ans-(b)

विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है
(a)ओम-1
(b)ओम-1सेमी-1
(c)ओम सेमी
(d)ओम सेमी-1
Ans-(b)

जब सोडियम सल्फेट के विलयन का विधुत अपघटय किया जाता है तब कैथोड पर मिलता है
(a)Na
(b)H2
(c)SO2
(d)SO3
Ans-(b)

यदि Zn2+/Zn इलेक्ट्रोड को 100 गुना तनु करते है तो e.m.f. में परिवर्तन होगा
(a)59.mV बढ़ेगा
(b)59 mVघटेगा
(c)29.5 mV बढ़ेगा
(d)29.5 mV घटेगा
Ans-(b)

विद्युत अपघटन के नियम दिए थे
(a) लैमार्क
(b) फैराडे
(c) आर हीनियस
(d) ओस्टवाल्ड ने
Ans-(b)

फैराडे का प्रथम नियम है
(a)E=mc2
(b)m=ECt Or,W=Zct
(c)E=hv
(d)PV=nRT
Ans-(b)

विद्युत रासायनिक तुल्यांक का मात्रक है
(a) ग्राम
(b) ग्राम /एंपियर
(c)ग्राम / कुलोम
(d)कुलोम /ग्राम
Ans-(a)

एक फैराडे होता है
(a)69500 कुलोम
(b)96500 कुलोम
(c)965000
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-(b)

फैराडे की इकाई है
(a)ऐम्पियर
(b)C
(c)C/mol
(d)C/sec
Ans-(c)

विलयन की चालकता समानुपाती होती है
(a) तनुता के
(b) आयनों की संख्या के
(c) विद्युत घनत्व के
(d)विलयन का आयतन के
Ans-(b)

निम्न में सबसे अच्छा विद्युत का सुचालक
(a)NaCl
(b) ग्रेफाइट
(c)हीरा
(d)Na
Ans-(b)


(a)CHCOONa
(b)CHOH
(c)NaCl
(d)KOh
Ans-(b)

विद्युत अपघटनी चालकता मापक है
(a)प्रतिरोध का
(b) विभव का
(c)सांद्रता का
(d)आयनन का
Ans-(b)

विद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण एवं अपचयन क्रमशः होता है
(a)एनोड व कैथोड पर
(b) कैथोड व एनोड पर
(c)दोनों इलेक्ट्रोड पर
(d) किसी पर भी नहीं
Ans-(a)

1 mol MnO को MnO मैं अपचयन के लिए आवश्यक आवेश हैं
(a)1F
(b)3F
(c)5F
(d)6F
Ans-(b)

तुल्यांकी चालकता की इकाई है
(a)ohm-1 cm-2 equv-1
(b)ohm-1
(c)ohm-1 cm-2
(d)ohm-1 cm-1
Ans-(a)

कोलराउश का नियम है
(a)λm=λ+xλ-
(b)λm+-
(c)λm+-
(d)λm--
Ans-(b)

विद्युत अपघटन में निक्षेपित आयनों की मात्रा निर्भर नहीं करती है
(a) प्रतिरोध पर
(b) समय पर
(c) विद्युत धारा पर
(d) विद्युत रासायनिक तुल्यांक
Ans-(a)

Cu+2 के 4gm तुल्यांक को Cu धातु में अपचयित करने के लिए कितने फैराडे की आवश्यकता होगी
(a)1
(b)2
(c)1/2
(d)4
Ans-(d)

एक फैराडे विद्युत धारा किस विलियन मैं से एक ग्राम धातु निक्षेपित करती हैं
(a)AuCl3
(b)BaCl2<
(c)CuSO4<
(d)NaCl
Ans-(d)

0.1 फैराडे विद्युत धारा AlCl3 में प्रवाहित करने पर कैथोड पर निक्षेपित Al धातु की मात्रा होगी (Al=27)
(a)0.27g
(b)0.3g
(c)0.9g
(d)2.7g
Ans-(c)

इनमें से कौन सही है
(a)λ=k
(b)λ=1/k
(c)λ=k/c
(d)λ=1/V
Ans-(c)

निम्नलिखित में से प्रबल ऑक्सीकारक है
(a)Br2
(b)I2
(c)Cl2
(d)F2
Ans-(d)

3 एंपियर की विद्युत धारा को 50 मिनट तक प्रवाहित करने पर एक धातु के 1.8 जमा होते हैं धातु पर तुल्यांकी भार हैं
(a)20.5
(b)25.8
(c)19.3
(d)30.7
Ans-(c)

96500 कूलम्ब विद्युत धारा CuSO4 के घोल से मुक्त करती हैं
(a)63.5g Cu
(b)31.75g Cu
(c)96500g Cu
(d)100g Cu
Ans-(b)

चालकता की इकाई है
(a)ohm-1 cm2
(b)ohm cm-2
(c)ohm-1 cm-1
(d)ohm-1 cm-2
Ans-(c)

मोलर चालकता की इकाई है
(a)ohm-1mol-1
(b)ohm-1
(c)ohm-1 cm-1
(d)ohm-1 cm2 mol-1
Ans-(d)

AgNO2,CuSO4 तथा AuCl3 के विलयनों में 3 फैराडे विद्युत प्रवाहित की गई कैथोड पर निक्षेपित धातुओं का मोलर अनुपात होगा
(a)1:1:1
(b)1:2:3
(c)3:2:1
(d)6:3:2
Ans-(d)

एक फैराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी
(a)One gram equivalent
(b)One gram mole
(c)Electro Chemical equivalent
(d)Half gram equivalent
Ans-(c)

वैधुत अपघटय सेल में इलेक्ट्रॉन जिस इलेक्ट्रोड से घोल में प्रविष्ट करता हैं उसे कहते हैं
(a) कैथोड
(b) एनोड
(c) कैथोड या एनोड में कोई
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(a)

सोडियम फ्लोराइड के जलीय घोल का विद्धुत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद प्राप्त प्रतिफल है
(a)F2,Na
(b)F2H2
(c)O2,Na
(d)O2,H2
Ans-(b)

Comments